Posts

Showing posts from October, 2020

Khamoshi...

कहने को तो ख़ामोशी की ज़ुबान नहीं होती , पर जो भावनाये एक चुपी बयां कर सकती है,  उसका वर्णन करने के लिए सैकड़ो शब्द भी कम है ।
 मैं पुरुष हु विधाता की रचना हु, समाज की परिभाषा में  पत्थर जैसा कठोर हु, क्यूंकि एक पुरुष हु मैं  दुःख में रोता हु आनंद में मुस्कराता हु अपनी भवनों को व्यक्त करने से नहीं हु घबराता पर फिर भी एक पुरुष हु मैं करता हु निर्भर अपने निरयणो के लिए कतराता नहीं दुसरो के सहयोग के लिए पर डरता हु वीराने से पर फिर भी मैं एक पुरुष हु